Sunday, November 17, 2024

जम्मू-कश्मीर में NC और कांग्रेस में 'खटपट' और तेज, कर्रा ने उमर सरकार की किरकिरी कराई

Article 370: जम्मू-कश्मीर में गठबंधन करते हुए चुनाव लड़ने वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस अब एक-दूसरे पर ही हमलावर हैं. कांग्रेस के 370 के मुद्दे से किनारा कर लेने पर उमर नाराज हैं. वहीं सरकार से बाहर रहने वाली कांग्रेस उमर का कार्यशैली पर सवाल उठा रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा है कि एक महीने बाद भी शासन की शर्तें तय नहीं हैं. 

from Zee News Hindi: India News https://ift.tt/dySKfwT

No comments:

Post a Comment

मराठी में बात करो नहीं तो राज ठाकरे आ जाएंगे... अब व्हाट्सऐप मैसेज भी मराठी भेजें?

Hindi Marathi Controversy: कुछ छात्र ग्रुप में हिंदी में मैसेज लिख रहे थे. तभी एक छात्र ने मराठी में लिखा कि 'मराठी में बात करो नहीं तो ...